प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश

प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश-


लॉक डाउन में देश ने सामूहिक शक्ति का परिचय दिया है।
5 अप्रैल रविवार को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है।
रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बंद करके मोमबत्ती, टोर्च या मोबाइल लाइट जलाये,ये संदेश दे कि हम अकेले नही है।
केवल अपनी बॉलकोनी या गेट पर खड़े होकर ऐसा करें।